राहुल गांधी ने क्यों की Bajaj Hero और TVS की तारीफ? जानें क्या बोले Crony Capitalism पर
राहुल गांधी ने कोलंबिया से एक बजाज पल्सर मोटरसाइकिल के साथ तस्वीर खिंचवाई और उसे एक्स पर साझा करते हुए लिखा, “कोलंबिया में बजाज, हीरो और टीवीएस को इतनी सफलता पाते देखकर गर्व हो रहा है.
कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि भारतीय टू-व्हीलर कंपनियां बजाज, हीरो और टीवीएस कोलंबिया में अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं. उन्होंने कहा कि यह साबित करता है कि भारतीय कंपनियां इनोवेशन के दम पर सफल हो सकती हैं, न कि क्रोनीज़्म (सांठगांठ आधारित पूंजीवाद) से.
दक्षिण अमेरिका के चार देशों की यात्रा पर गए राहुल गांधी ने कोलंबिया से एक बजाज पल्सर मोटरसाइकिल के साथ तस्वीर खिंचवाई और उसे एक्स (पूर्व ट्विटर) पर साझा करते हुए लिखा, “कोलंबिया में बजाज, हीरो और टीवीएस को इतनी सफलता पाते देखकर गर्व हो रहा है. यह दिखाता है कि भारतीय कंपनियां इनोवेशन से जीत सकती हैं न कि क्रोनीज़्म से. शानदार काम.”
इससे पहले राहुल गांधी ने कोलंबिया के मेडेलिन शहर स्थित EIA यूनिवर्सिटी में आयोजित सेमिनार ‘The Future is Today’ में भारत और चीन की तुलना करते हुए कहा कि भारत की ताकत उसकी विविधता और लोकतांत्रिक परंपरा है.
राहुल गांधी ने कहा, “भारत चीन जैसा नहीं है. भारत एक जटिल और अलग तरह का समाज है. यहां अनेक धर्म, भाषाएं और परंपराएं हैं। भारत असल में अपने लोगों के बीच चलने वाली एक बातचीत है. इस विविधता को जगह देने का सबसे बेहतर तरीका लोकतांत्रिक व्यवस्था है.”
राहुल गांधी ने कहा, “मैं भारत को लेकर आशावादी हूं, लेकिन खतरे भी हैं. सबसे बड़ा खतरा है भारत में लोकतंत्र पर हो रहा हमला है दूसरा बड़ा जोखिम है विभिन्न परंपराओं और भाषाओं को दबाने की कोशिश है. उन्होंने कहा, भारत चीन की तरह लोगों को दबाकर अधिनायकवादी व्यवस्था नहीं चला सकता है. ”