ऑपरेशन सिंदूर पर संसद में बहस: राजनाथ सिंह करेंगे चर्चा की अगुवाई, PM मोदी दे सकते हैं बयान

Operation Sindoor: राज्यसभा में 29 जुलाई को ऑपरेशन सिंदूर विषय पर चर्चा होगी. दोनों सदनों में कुल मिलाकर 16 घंटे की बहस प्रस्तावित है.;

Update: 2025-07-25 12:00 GMT

Parliament Debate: पार्लियामेंट में बहुप्रतीक्षित ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा सोमवार से शुरू होगी. इस क्रॉस-बॉर्डर एंटी-टेरर ऑपरेशन को 22 अप्रैल को पहलगाम हमले के बदले के रूप में अंजाम दिया गया था. इस पर लोकसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बहस का नेतृत्व करेंगे. वहीं, गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस. जयशंकर, बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर और निशिकांत दुबे भी इस महत्वपूर्ण बहस में भाग लेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस चर्चा में शामिल हो सकते हैं.

राज्यसभा में 29 जुलाई को चर्चा

राज्यसभा में मंगलवार, 29 जुलाई को इस विषय पर चर्चा होगी. दोनों सदनों में कुल मिलाकर 16 घंटे की बहस प्रस्तावित है. चर्चा के दौरान सभी प्रमुख राजनीतिक दलों को अपना पक्ष रखने का अवसर मिलेगा.

लोकसभा स्थगित

हालांकि, शुक्रवार को लोकसभा की कार्यवाही विपक्षी सदस्यों के नारेबाज़ी और हंगामे के कारण दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई. सांसद जगदंबिका पाल, जो उस समय सदन की अध्यक्षता कर रहे थे, ने विपक्ष से सदन की गरिमा बनाए रखने की अपील की. उन्होंने कहा कि प्राइवेट मेंबर बिल को पेश करने की अनुमति दी जाए, ताकि चर्चा हो सके, लेकिन शोरगुल जारी रहने के कारण कार्यवाही रोक दी गई. लोकसभा अब 28 जुलाई सुबह 11 बजे दोबारा बैठक करेगी, जबकि राज्यसभा भी उसी दिन 11 बजे फिर से शुरू होगी.

भारत की जवाबी कार्रवाई

7 मई की आधी रात के बाद शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर को भारत की अब तक की सबसे साहसिक और निर्णायक सैन्य प्रतिक्रिया माना जा रहा है. यह ऑपरेशन पहलगाम में पर्यटकों पर क्रूर हमले के जवाब में किया गया, जिसमें निर्दोष नागरिकों की निर्दयतापूर्वक हत्या कर दी गई थी. भारतीय सेना ने पाकिस्तान के भीतर नौ ठिकानों को निशाना बनाते हुए यह ऑपरेशन चलाया. इनमें लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के मुख्यालय — मुरीदके और बहावलपुर शामिल थे. इस ऑपरेशन में भारत ने कई आधुनिक हथियारों का प्रयोग किया था. जैसे कि एयर-लॉन्च क्रूज़ मिसाइलें, लॉइटरिंग म्यूनिशन, लॉन्ग-रेंज ड्रोन आदि. यह हमला सटीक, बहुस्तरीय और त्वरित रहा था.

Tags:    

Similar News