सीपी राधाकृष्णन होंगे उपराष्ट्रपति पद के लिए एनडीए के उम्मीदवार

Breaking News: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.;

Update: 2025-08-17 00:48 GMT

17 august live news: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.

Live Updates
2025-08-17 14:45 GMT

सीपी राधाकृष्णन 31 जुलाई 2024 से महाराष्ट्र के राज्यपाल के रूप में कार्यरत हैं। इससे पहले वे फरवरी 2023 से जुलाई 2024 तक झारखंड के राज्यपाल रहे। मार्च 2024 से जुलाई 2024 तक उन्होंने तेलंगाना के राज्यपाल (अतिरिक्त प्रभार) और पुडुचेरी के उपराज्यपाल (अतिरिक्त प्रभार) का दायित्व भी संभाला। वे भारतीय जनता पार्टी के सदस्य रहे और कोयंबटूर से दो बार लोकसभा के लिए चुने गए। इसके अलावा वे भाजपा तमिलनाडु के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं।


2025-08-17 14:41 GMT

महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन उपराष्ट्रपति पद के लिए एनडीए के उम्मीदवार होंगे। राधाकृष्णन दो बार बीजेपी के लोकसभा सांसद रह चुके हैं। वो तमिलनाडु बीजेपी के अध्यक्ष भी रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में बीजेपी की पार्लियामेंटरी कमेटी की बैठक में राधाकृष्णन के नाम पर मुहर लगी।




2025-08-17 10:02 GMT

वोट चोरी के राहुल गांधी के आरोपों पर मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा, "चुनाव आयोग को कोई सबूत नहीं दिया गया"

2025-08-17 10:01 GMT

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा, "ऐसे झूठे आरोपों से न चुनाव आयोग डरता है, न मतदाता।"

2025-08-17 09:57 GMT
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने दावा किया कि बिहार के 7 करोड़ वोटर चुनाव आयोग के साथ हैं। उन्होंने राहुल गांधी के आरोपों पर कहा कि 'वोट चोरी' जैसे गलत शब्दों का इस्तेमाल किया जा रहा है।
2025-08-17 09:19 GMT

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दो प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं, द्वारका एक्सप्रेसवे के दिल्ली खंड और शहरी विस्तार सड़क-II (UER-II) का उद्घाटन किया. पीएम मोदी ने एक जनसभा को भी संबोधित किया. उन्होंने कहा कि जो सिर पर संविधान रखकर नाचते हैं वो संविधान को कुचलते थे.

2025-08-17 08:52 GMT

कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज बिहार के सासाराम से अपनी 16 दिन की और लगभग 1,300 किलोमीटर लंबी 'वोटर अधिकार यात्रा' की शुरुआत कर रहे हैं. यात्रा 1 सितंबर को पटना में एक मेगा रैली के साथ समाप्त होगी. इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि बिहार में SIR कर असली वोटर काटकर, नए वोटर जोड़कर चुनाव जीतने की कोशिश करेंगे. लेकिन बिहार की जनता वोट चोरी नहीं करने देगी. हम इनकी चोरी पकड़कर जनता को दिखाने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी और NDA उद्योगपतियों के साथ धंधा चलाने का काम करते हैं.

2025-08-17 08:06 GMT

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दो प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं, द्वारका एक्सप्रेसवे के दिल्ली खंड और शहरी विस्तार सड़क-II (UER-II) का उद्घाटन किया. पीएम मोदी ने दिल्ली के रोहिणी में रोड शो भी किया.

2025-08-17 05:20 GMT

जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में भारी बारिश के बीच बादल फटने से कई घर मलबे और बाढ़ के पानी में दब गए. शनिवार और रविवार की रात कठुआ जिले के राजबाग इलाके के जॉड घाटी गांव में बादल फटा. इससे गांव का बाकी इलाकों से संपर्क टूट गया. इसमें 4 लोगों की मौत और 6 लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है.

2025-08-17 02:30 GMT

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज करीब 11 हजार करोड़ की लागत वाली NHAI की दो महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, जिससे दिल्ली-एनसीआर की कनेक्टिविटी को नई रफ्तार मिलेगी। पीएम द्वारका एक्सप्रेस वे के दिल्ली खंड के अलावा अर्बन एक्सटेंशन रोड (UER)-2 का भी उद्घाटन करेंगे।

Tags:    

Similar News