हरियाणा के जींद में तैयार कर दिल्ली की सप्लाई किया जा रहा था मिलावटी देसी घी
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बड़ी मात्रा में नकली घी बरामद किया है. पुलिस का कहना है कि जींद में बाकायदा फैक्ट्री में ये मिलावटी घी तैयार करके इसे अमूल, पतंजलि, परम आदि नमी ब्रांड की पैकिंग में पैक करके बेचा जा रहा था.
By : Abhishek Rawat
Update: 2024-11-07 11:49 GMT
Spurious Desi Ghee : अक्सर लोग देसी घी ये सोच कर खाते हैं कि उनकी सेहत को फायदा पहुंचेगा, तंदरुस्ती बढ़ेगी लेकिन हर बार ऐसा हो ये जरुरी नहीं. दरअसल कमी देसी घी के गुणों में नहीं लेकिन उसके असली होने में है. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बड़ी मात्र में नकली घी की बरामदगी की है, जो हरियाणा के जींद में एक फैक्ट्री में तैयार किया जा रहा था. सबसे अहम बात ये है कि ये नकली और मिलवाती घी अमूल, परम, वेरका, पतंजलि आदि जैसे नामी ब्रांड की पैकिंग में बेचा जा रहा था.
2 हजार लीटर मिलावटी घी बरामद
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने नकली घी बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. इस फैक्ट्री से अलग अलग ब्रांडों की पैकिंग में कुल 2 हजार लीटर मिलावटी घी बरामद किया गया है. इसके अलावा 2500 लीटर मिलावटी सामग्री बरामद की गयी है.
अमूल का 240 लीटर मिलावटी घी बरामद
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने प्रमुख ब्रांडों के मिलावटी और नकली ‘देसी घी’ व अन्य खाद्य पदार्थों के निर्माण, बिक्री और सप्लाई में शामिल रैकेट का भंडाफोड़ किया है. हरियाणा के जींद में चल रही इस फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने इस फैक्ट्री से वनस्पति घी, रिफाइंड तेल, कच्चा माल, अलग अलग ब्रांड की पैकिंग सामग्री, पैकिंग मशीनें, वजन मशीनें आदि बरामद किये हैं.
इन ब्रांड के नाम पर बेचा जा रहा था नकली घी
पुलिस ने हरियाणा के जींद में स्टोरेज और सप्लाई के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले एक गोदाम को भी सील किया है. इस गोदाम से पुलिस ने अमूल, वेरका, नेस्ले एवरी डे, मधुसूदन, आनंद, परम, मदर डेयरी, मिल्कफूड, पतंजलि, सरस, मधु, श्वेता और लक्ष्य जैसे प्रमुख ब्रांडों की पैकिंग बरामद की है. पुलिस का कहना है कि थोड़े से असली घी में मिलावट करके उसे ज्यादा करके बेच दिया जाता था. बरामद हुई चीजों में मिलावटी/नकली ENO के 23,328 पाउच भी दिल्ली से बरामद किये गए हैं.
हृदय व लीवर रोग के साथ साथ कैंसर भी हो सकता है
स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि मिलावटी घी खाने से तरह तरह की स्वास्थ्य सम्बन्धी परेशानियाँ हो सकती हैं. जैसे कोलेस्ट्रोल का बढ़ना, हाई ब्लड प्रेशर, फैटी लीवर. इन सब से हृदय रोग हो सकता है. पेट सम्बन्धी दिक्कते हो सकती हैं. इसके अलावा जो एसेंस मिलाया जाता है और कुछ केमिकल, वो कैंसर कारक होते हैं.