झोली में 5 शतक फिर भी करुण नायर को नहीं मिला मौका, प्रशंसक हुए हैरान

Champion Trophy 2025 के लिए टीम इंडिया ब्रिगेड का ऐलान हो चुका है। लेकिन करुण नायर, संजू सैमसन और मोहम्मद सिराज के ना होने पर प्रशंसक हैरान हैं।;

By :  Lalit Rai
Update: 2025-01-20 04:17 GMT

Karun Nair Team India Squad:  चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया जा चुका है। इस टीम में पांच खिलाड़ियों को मौका मिला है जो 2023 वनडे वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं थे। लेकिन तीन खिलाड़ी संजू सैमसन (Sanju Samson), करुण नायर और मोहम्मद सिराज (Siraj) टीम के हिस्सा नहीं हैं। इन तीनों नामों का ना होना क्रिकेट के प्रशंसकों को हैरान कर रहा है। खासतौर से करुण नायर के ना होने पर प्रशंसक समझ नहीं पा रहे कि बीसीसीआई को काबिलियत क्यों नहीं दिखाई दी।

विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन
करुण नायर ने हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार खेल दिखा प्रशंसकों का ध्यान खींचा था। खुद पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh ने तारीफ करते हुए कहा था कि हमारे पास एक नायाब हीरा है। करुण नायर आज से करीब आठ साल पहले इंग्लैंड के खिलाफ तिहरा शतक लगा छा गए थे। हालांकि उसके बाद वो कभी टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन सके। 2022 में उन्होंने अपने दर्द को ट्विटर पर साझा भी किया था। हाल ही में जब बीसीसीआई (BCCI) ने कहा कि अब सभी खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट खेलना अनिवार्य होगा। टीम इंडिया में सलेक्शन का आधार बनेगा। ऐसे में हर किसी को उम्मीद थी कि करुण को मौका मिलेगा। 

विजय हजारे ट्रॉफी 2025 में करुण नायर ने कुल 8 पारी में औसत 389 से कुल 799 रन बनाए। इसमें पांच शतक 112, 163, 111, 112, 112 नाबाद रहे। सिर्फ दो पारियों में वो आउट हुए थे। करुण की कप्तानी में विदर्भ की टीम फाइनल का हिस्सा बनी हालांकि कर्नाटक ने हरा दिया था। शानदार खेल के लिए करुण को प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट का खिताब भी मिला।


हरभजन ने साधा निशाना
प्रशंसकों का कहना है कि कोई खिलाड़ी घरेलू टूर्नामेंट में नाबाद पांच शतक बनाए और वो टीम इंडिया का हिस्सा ना बने यह बात समझ से परे हैं। ऐसे में डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने का मकसद ही क्या है। टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने एक्स चयनकर्ताओं को खरी खोटी सुनाई। वो लिखते हैं कि क्या घरेलू क्रिकेट खेलने का कोई मतलब है। जब आप खिलाड़ियों को चयन उनके फॉर्म और प्रदर्शन के आधार पर नहीं करते हैं।

अजीत अगरकर ने क्या कहा

करुण नायर के संबंध में मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने कहा था मौजूदा टीम में उन्हें शामिल करना मुश्किल है. हालांकि विजय हजारे ट्रॉफी में औसत असाधारण रहा। जिन खिलाड़ियों को सलेक्ट किया गया है उनका औसत 40 प्लस है. आप 15 खिलाड़ियों की टीम में सबको मौका नहीं दे सकते। अगर कोई खिलाड़ी फॉर्म में नहीं है या चोटिल है तो उनके बारे में चर्चा होगी।

Tags:    

Similar News