भारत बनाम पाकिस्तान मैच का लाइव अपडेट

ICC चैंपियंस ट्राफी में आज दुनिया का सबसे धमाकेदार मैच हो रहा है, ये मैच है भारत पाकिस्तान के बीच, जो दुबई में खेला जा रहा है. देखना ये है कि आज जीत का सेहरा किसके सर सजता है.;

Update: 2025-02-23 10:15 GMT

आईसीसी के X हैंडल से साभार 

India Vs Pakistan Champions Trophy 2025 : ICC चैंपियंस ट्राफी 2025 का सबसे रोमांचक मैच इस समय दुबई में चल रहा है. पाकिस्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी चुनी और फिलहाल 12 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 2 विकेट खो कर 58 रन है. बाबर आज़म ने अच्छी शुरुआत की लेकिन वो आउट हो गए. हार्दिक पंड्या ने बाबर को आउट किया. 

अगर भारत पाक मैच की बात करें तो दुनिया के सबसे रोमांचक मैच में से एक ए मैच होता है, क्योंकि दोनों ही देशों के बीच जिस तरह से रिश्ते हैं, वो कहीं न कहीं इस रोमांच का कारण बनते हैं.  

Live Updates
2025-02-23 14:39 GMT

शुभमन गिल बोल्ड. अबरार की गेंद पर हुए क्लीन बोल्ड. गिल ने 46 रन बनाये. भारत का स्कोर 100 पर 2 विकेट.

2025-02-23 14:21 GMT

विराट कोहली ने एक दिवसीय मैच में 287 पारी में पूरे किये 14 हजार रन. 

2025-02-23 14:09 GMT

भारत ने 10 ओवर में 1 विकेट के नुक्सान पर 64 रन बनाए हैं. शुभमन गिल और विराट कोहली खेल रहे हैं. 

2025-02-23 14:06 GMT

रोहित (15 गेंदों पर 20 रन, 3x4, 1x6) बोल्ड अफरीदी। 5 ओवर में भारत का स्कोर 31/1। अफरीदी ने फुल बॉल पर भारतीय कप्तान को आउट किया।

2025-02-23 13:32 GMT

पाकिस्तान द्वारा दिए गए 242 रन के लक्ष्य को पूरा करने के लिए भारतीय बल्लेबाज मैदान में उतर गए हैं. रोहित शर्मा और शुभमनगिल की जोड़ी सलामे बल्लेबाजी के लिए उतरी है. दो ओवर के बाद भारत का स्कोर 16 रन है. रोहित शर्मा ने एक छक्का भी लगाया है.

2025-02-23 12:53 GMT

पाकिस्तान की टीम 241 रन पर ढेर हो गयी है. अब भारत को 50 ओवर में 242 रन बनाने हैं. लक्ष्य पूरा कर लेने पर न केवल भारत पाकिस्तान से जीत जायेगा बल्कि ICC चैंपियंस ट्राफी के सेमिफिनल में भी जगह बनाने के नजदीक होगा.

2025-02-23 12:51 GMT

पाकिस्तान ने अपना नौवां विकेट खो दिया है. पाकिस्तान का स्कोर 241 रन पर 9 विकेट. नौवां विकेट रन आउट हुआ.

2025-02-23 12:36 GMT

नसीम शाह 14 रन बना कर आउट। कुलदीप यादव की गेंद पर हुए कैच आउट। विरत कोहली ने पकड़ा कैच।

2025-02-23 12:20 GMT

पाकिस्तान को सांतवा झटका लगा. कुलदीप यादव की अगली ही गेंद पर पाकिस्तान ने शाहीन के रूप में अपना सांतवा विकेट खो दिया. कुलदीप की गूगली पर पाकिस्तान का सांतवा विकेट गिरा. इसके बाद पाकिस्तान का स्कोर 43 ओवर के बाद 7 विकेट के नुकसान के बाद 200 रन हुआ.  

2025-02-23 12:17 GMT

सलमान हुए आउट। पाकिस्तान को छठे विकेट का नुकसान हुआ। पाकिस्तान का स्कोर 42 ओवर के बाद 6 विकेट के नुकसान पर 200 रन हुआ। रविन्द्र जडेजा ने सलमान का कैच पकड़ा। कुलदीप यादव की गेंद पर ये सफलता मिली।

Tags:    

Similar News