भारत बनाम पाकिस्तान मैच : पाकिस्तान को भारत ने 6 विकेट से हराया
पाकिस्तान का नौवां विकेट गिरा
पाकिस्तान ने अपना नौवां विकेट खो दिया है. पाकिस्तान का स्कोर 241 रन पर 9 विकेट. नौवां विकेट रन आउट हुआ.
पाकिस्तान का आँठवा विकेट गिरा
नसीम शाह 14 रन बना कर आउट। कुलदीप यादव की गेंद पर हुए कैच आउट। विरत कोहली ने पकड़ा कैच।
पाकिस्तान का सांतवा विकेट गिरा
पाकिस्तान को सांतवा झटका लगा. कुलदीप यादव की अगली ही गेंद पर पाकिस्तान ने शाहीन के रूप में अपना सांतवा विकेट खो दिया. कुलदीप की गूगली पर पाकिस्तान का सांतवा विकेट गिरा. इसके बाद पाकिस्तान का स्कोर 43 ओवर के बाद 7 विकेट के नुकसान के बाद 200 रन हुआ.
पाकिस्तान का छठा विकेट गिरा
सलमान हुए आउट। पाकिस्तान को छठे विकेट का नुकसान हुआ। पाकिस्तान का स्कोर 42 ओवर के बाद 6 विकेट के नुकसान पर 200 रन हुआ। रविन्द्र जडेजा ने सलमान का कैच पकड़ा। कुलदीप यादव की गेंद पर ये सफलता मिली।
तैयब ताहिर आउट
पाकिस्तान का पांचवा विकेट गिरा. रविन्द्र जडेजा की गेंद पर तैयब ताहिर बोल्ड हो गए. पाकिस्तान के 5 विकेट पर 166 रन.
पाकिस्तान को चौथा नुकसान
पाकिस्तान ने अपना चौथा विकेट खो दिया है. हार्दिक पंड्या की गेंद पर साउद कैच आउट हो गए. पाकिस्तान ने 4 विकेट के नुकसान पर 159 बनाये हैं.
रिजवान हुए बोल्ड
कैच बेशक छूटा हो लेकिन अगले ही ओवर की बॉल पर रिजवान बोल्ड हो गए. अक्षर पटेल ने अपने ओवर की दूसरी गेंद पर रिजवान को आउट किया.
रिजवान का कैच छोड़ा
साउद और रिजवान की साझेदारी टूटने से बची. रिजवान का कैच हर्षित राणा ने छोड़ा.
रिजवान और साउद की साझेदारी ने पाकिस्तान को संभाला
पाकिस्तान को अच्छी साझेदारी से एक सम्मानजनक स्कोर की तरफ बढ़ते देखा जा रहा है. 32 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 2 विकेट पर 142 रन है. रिजवान और साउद ने साझेदारी करते हुए न केवल पाकिस्तान की पारी को संभाला बल्कि दोनों ने पाकिस्तान के स्कोर को आगे भी बढ़ाया.