राजकोट में ऐतिहासिक पंजा लगाने का मौका, भारतीय टीम का रिकॉर्ड भी शानदार

Ind vs England t 20: राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ भारत के सामने सीरीज जीतने का बेहतर मौका है। पांच मैचों की टी 20 सीरीज में सूर्या ब्रिगेड 2-0 से आगे है।;

By :  Lalit Rai
Update: 2025-01-27 01:50 GMT

Ind vs England 3rd t 20:   कोलकाता और चेन्नई में भारत की टीम ने इंग्लैंड को पस्त कर पांच मैचों की टी 20 सीरीज में 2-0 से आगे है। 28 जनवरी को तीसरा टी 20 राजकोट में खेला जाना है। यानी कि भारत के पास सीरीज को पूरी तरह से कब्जा में लेने का मौका है। राजकोट की पिच का रिकॉर्ड भी भारत के साथ रहा है। इसके अलावा सूर्य कुमार यादव (Surya Kumar Yadav) की टीम ने जिस तरह से कोलकाता और चेन्नई में दम दिखाया उससे उम्मीद की जा रही है कि राजकोट में सूर्या ब्रिगेड इंग्लिश टीम को पस्त कर देगी।

राजकोट में ऐतिहासिक पंजा?
राजकोट (Rajkot Niranjan Shah Stadium) के मैच तो ऐतिहासिक पंजा के संदर्भ में देखा जा रहा है। इसका अर्थ लगातार पांचवी सीरीज की जीत से है। यहां बता दें दोनों टीमों के बीच अब तक 8 टी 20 सीरीज खेली गई है। भारत को चार में विजय, इंग्लैंड को तीन में और एक सीरीज डॉ थी। खास बात यह भी है इंग्लैंड ने जिन सीरीज को जीता वो एक मैच वाली सीरीज थी। यानी कुल 2 मैच खेले गए थे। उसके बाद दोनों टीमों के बीच 3 या उससे ज्यादा वाले मैच की सीरीज खेली गई और सभी सीरीज में भारत ने जीत दर्ज की।

राजकोट में जीत मतलब सीरीज पर कब्जा
राजकोट में जीत हासिल करने का मतलब यह होगा कि भारत का सीरीज पर कब्जा हो जाएगा और लगातार पांचवीं बार इंग्लैड के खिलाफ जीत होगा। इंग्लैंड की टीम पहली बार राजकोट में टी 20 मैच खेलेगी। लेकिन भारतीय (India England t20) टीम इस पिच पर पांच टी 20 मैच खेल चुकी है. चार में जीत और एक में हार मिली है। 2017 के बाद से भारत की टीम को किसी भी टी20 में शिकस्त नहीं मिली है, लिहाजा आप मान सकते हैं कि इस मैदान पर रिकॉर्ड अच्छा रहा है।

Tags:    

Similar News