बिना दिग्गज गेंदबाज सूर्या की टीम का कमाल, अभिषेक शर्मा की शानदार बैटिंग

India England T20 Series: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी 20 को भारतीय टीम ने जीत लिया है। इस मैच में दिग्गज गेंदबाजों के बगैर सूर्य कुमार की टीम मैदान पर उतरी थी।;

By :  Lalit Rai
Update: 2025-01-23 03:50 GMT

2016 से कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान में टी20 मैच में भारत अजेय है, यानी कि कोई परास्त नहीं कर सका है। जीत के इस सिलसिले को बरकरार रखते हुए इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच को भारत ने जीत लिया। इंग्लैंड की टीम को भारत में 43 गेंद शेष रहते हुए तीन विकेट से मात दे दी। इस मैदान पर भारत की यह सातवीं जीत। इस जीत की खास बात ये है कि दिग्गज शमी और बुमरा के बगैर टीम मैदान में उतरी थी। भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड को 132 रन पर समेट दिया था। उसके बाद बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने कमाल कर दिया।अभिषेक शर्मा ने अपने बल्ले से इंग्लैंड के गेंदबाजों की धुनाई कर डाली।

टॉस जीतकर कप्तान सूर्य कुमार यादव ने गेंदबाजी का फैसला किया था। इंग्लैंड की तरफ से जोश बदलर ही बेहतर खेल दिखा सके। उन्होंने 44 गेंद पर 68 रन बनाए जिसमें 8 चौके और 2 छक्के शामिल थे. उनके अलावा हैरी ब्रूक 17 और जोफ्रा आर्चर 12 रन बना सके। बाकी खिलाड़ियों की हालत आया राम गया राम की तरह रही।

अर्शदीप सिंह ने अपने गेंदबाजी से अंग्रेजी बल्लेबाजों को खूब छकाया। शुरुआत के ओवर्स में फिल साल्ट और बेन डकेट को आउट कर दिया। इसके साथ ही वो टी 20 में सबसे अधिक 97 विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए।

अर्शदीप के बाद वरुण चक्रवर्ती की स्पिन में अंग्रेजी बल्लेबाज पूरी तरह उलझ गए। बटलर और ब्रूक अपनी टीम को संभाल रहे थे। लेकिन चक्रवर्ती की गुगली के शिकार ब्रूक हो गए और बाद में लिविंगस्टोन को शून्य पर आउट कर दिया। जोस बटलर भी वरुण का निशाना बने। उसके अक्षर पटेल ने पुछल्लों को पैवेलियन का रास्ता दिखा दिया। रवि बिश्नोई को कोई विकेट तो नहीं मिला। लेकिन वो चार ओवर में महज 22 रन देकर किफायती साबित हुए।

गेंदबाजों के बाद अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन में बैटिंग कर जीत की राह आसान कर दी। दोनों ने 41 रन की ओपनिंग पारी खेली। संजू ने 20 गेंद पर 26 रन और वहीं 20 गेंद पर फिफ्टी जड़ा। उसके बाद 34 गेंदों पर 39 रन बना डाले। इसमें 8 छक्के और पांच चौके लगाए। 

Tags:    

Similar News