T20 में किसे मौका कौन होगा बाहर, कप्तान सूर्या के सामने बड़ी चुनौती
India England T20 सीरीज के लिए इंग्लैंड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। वहीं भारत की तरफ से प्लेइंग 11 का कौन हिस्सा होगा इसे लेकर कयास लगाए जा रहे हैं।;
भारत और इंग्लैंड के बीच टी 20 सीरीज का पहला मैच आज कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। 22 जनवरी को खेले जाने वाले पहले मैच के लिए इंग्लैंड की टीम में प्लेइंग 11 की घोषणा कर दी है, वहीं आज भारतीय टीम की तरफ से प्लेइंग 11 में किसे मौका मिलेगा यह देखने वाली बात होगी। इसके लिए कप्तान सूर्य कुमार यादव और हेड कोच गौतम गंभीर को मंथन करना होगा।
टीम इंडिया ने आखिरी टी 20 जोहानिसबर्ग में 15 नवंबर को खेला था। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत ने 3-1 से सीरीज जीती थी। तिलक वर्मा ने चार मैचों में 140 के औसत से 280 रन बनाए थे। इसके साथ ही संजू सैमसन ने 4 मैचों में 72 के एवरेज से 216 बनाए थे। अगर गेंदबाजी की बात करें तो वरुण चक्रवर्ती 12 विकेट लेकर सबसे आगे थे।अगर इस रिकॉर्ड को देखें तो जोहानिसबर्ग वाली टीम को मौका मिल सकता है। उस टीम में रमनदीप सिंह खेले थे। लेकिन इस टीम में वो नहीं हैं लिहाजा किसी दूसरे खिलाड़ी को मौका मिल सकता है।
कोलकाता टी 20 में अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं। वहीं तीन नबंर पर तिलक वर्मा। जानकारों का कहना है कि कप्तान सूर्य कुमार यादव इस पोजीशन के साथ छेड़छाड़ नहीं करना चाहेंगे। वहीं चार नंबर पर वो खुद, पांच नंबर पर हार्दिक पांड्या और छठें नंबर पर रिंकू सिंह खेल सकते हैं।