कोलकाता के बाद अब चेन्नई में मुकाबला,भारतीय टीम के लिए बन रहा संयोग
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी 20 मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है।;
IndiavsEnglandT20: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी 20 सीरीज खेली जा रही है। कोलकाता में जीत के साथ भारत शानदार आगाज कर चुका है और 1-0 से आगे हैं। सीरीज का दूसरा मैच अब 25 जनवरी को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम (Chepauk T20 Match) में खेला जाएगा। खास बात यह है कि करीब 6 साल बाद इस स्टेडियम पर भारतीट टीम टी 20 इंटरनेशनल मैच खेलेगी। इस स्टेडियम में भारत ने अब तक दो टी 20 मैच खेले हैं। 2012 में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला मैच जिसमें एक रन से हार का सामना करना पड़ा था। उस वक्त महेंद्र सिंह धोनी कप्तान थे।
2012 में हार के बाद दूसरी बार 2018 में दूसरा टी 20 वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला। इस मैच में रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम की जीत हुई। इस दफा भी 6 साल बाद इस स्टेडियम पर मैच खेला जाएगा। एक और खास बात है कि मौजूदा टीम में वाशिंगटन सुंदर मात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने 2018 वाले मैच को खेला था।
अगर बात इंग्लैंड की टीम की करें तो इस पिच पर उसे मुश्किल आ सकती है। इस पिच को स्पिनरों के लिए मददगार माना जाता है। अगर कोलकाता (Kolkata T20) की बात करें को भारतीय स्पिनर्स की फिरकी में इंग्लैंड के खिलाड़ा फंसते हुए नजर आए थे। ऐसी सूरत में इंग्लैंड को चेन्नई में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
टी 20 मैच में भारत की टीम इंग्लैंड पर हमेशा भारी रही है। दोनों टीमों के बीत कुल 25 टी 20 मैच खेले गए हैं। भारत को 14 में जीत मिली है। ऐसे में साफ है कि भारतीय टीम में कमाल का खेल दिखाया है।