ठहरिए! भारत-PAK का फिर देखने को मिलेगा महामुकाबला, एशिया कप में भिड़ेंगी दोनों टीम
India vs Pakistan: दुनियाभर के प्रशंसकों को इस साल के अंत तक तीन भारत-पाकिस्तान मुकाबलों का रोमांच देखने को मिल सकता है.;
Asia Cup 2025: पाकिस्तान को 2025 में दुबई में भारत से अपनी चैंपियंस ट्रॉफी की हार का बदला लेने का एक और मौका मिलेगा. एशियाई क्रिकेट काउंसिल (ACC) सितंबर 2025 में एशिया कप आयोजित करने जा रही है. जो आगामी 2026 टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए टी20 प्रारूप में खेला जाएगा.
तीन मैच खेल सकते हैं भारत-पाकिस्तान
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दुनियाभर के प्रशंसकों को इस साल के अंत तक तीन भारत-पाकिस्तान मुकाबलों का रोमांच देखने को मिल सकता है. एशिया कप का आयोजन सितंबर के दूसरे से चौथे हफ्ते के बीच किया जाएगा. इस संस्करण में कुल 19 मैच खेले जाएंगे. पहले इस टूर्नामेंट की मेज़बानी भारत को दी गई थी. लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते राजनीतिक तनाव के कारण ACC अब एक न्यूट्रल वेन्यू चुनने पर विचार कर रहा है. रिपोर्ट के अनुसार, जगह का चयन अभी बाकी है. लेकिन अधिकारी श्रीलंका और यूएई के बीच विचार कर रहे हैं. हालांकि, मेजबानी बीसीसीआई करेगा.
ACC का फैसला
रिपोर्ट्स के अनुसार, ACC ने यह सुनिश्चित करने का फैसला लिया है कि एशिया कप के आयोजन में चैंपियंस ट्रॉफी जैसा विवाद ना हो. बीसीसीआई को भारतीय सरकार से अनुमति नहीं मिलने के कारण 2021 में पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत का दौरा नहीं हो सका था. इसके बाद कई महीनों की चर्चाओं के बाद दुबई को भारत के सभी मैचों का स्थल चुना गया था. अब ACC ने इस तरह के विवाद से बचने के लिए 2025 एशिया कप के सभी मैचों के लिए न्यूट्रल स्थल पर आयोजन करने का फैसला लिया है.
प्रारूप और टीमें
2025 एशिया कप में आठ टीमें हिस्सा लेंगी: श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, यूएई, ओमान, हांगकांग, भारत और पाकिस्तान. नेपाल इस संस्करण में शामिल नहीं होगा. हालांकि, उसने 2023 संस्करण में भाग लिया था. इन आठ टीमों को दो ग्रुपों में बांटा जाएगा और प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सुपर फोर में पहुंचेंगी. इसके बाद सुपर फोर से दो टीमों का चयन होगा. जो फाइनल में भिड़ेंगी. बता दें कि भारत एशिया कप का मौजूदा चैंपियन है. जिसने 2023 के संस्करण में श्रीलंका को हराकर खिताब जीता था.