टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर को ISIS के नाम से मिली धमकी, FIR की अर्जी
टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर को धमकी भरा ई मेल मिला है। उनके पीएस ने आईएसआईएस का जिक्र किया है। इस संबंध में दिल्ली पुलिस से एफआईआर दर्ज करने की गुजारिश की है।;
टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर को धमकी भरा ई मेल मिला है। उनके पीएस ने आईएसआईएस का जिक्र किया है। इस संबंध में दिल्ली पुलिस से एफआईआर दर्ज करने की गुजारिश की है। पुलिस सूत्रों ने गुरुवार (24 अप्रैल) को पीटीआई को बताया कि गंभीर को दो धमकी भरे ईमेल मिले जिनमें सिर्फ तीन शब्द थे: "I kill you" (मैं तुम्हें मार दूंगा)। गंभीर ने तुरंत दिल्ली पुलिस से संपर्क किया और राजेन्द्र नगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई तथा एफआईआर दर्ज करने का अनुरोध किया।
पुलिस ने शुरू की जांच
गंभीर के कार्यालय ने इस धमकी की पुष्टि करते हुए एक बयान में कहा:“पूर्व बीजेपी सांसद और भारतीय क्रिकेट टीम के वर्तमान मुख्य कोच गौतम गंभीर को 'ISIS कश्मीर' से जान से मारने की धमकी मिली है। बुधवार को उन्होंने दिल्ली पुलिस से संपर्क किया, औपचारिक शिकायत दर्ज करवाई और अपने परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाने की मांग की।”
धमकियां कथित तौर पर 22 अप्रैल को मिलीं। उसी दिन जब आतंकवादियों ने कश्मीर के पाहलगाम में 26 लोगों, जिनमें अधिकांश पर्यटक थे, की गोली मारकर हत्या कर दी थी। धमकी एक संदिग्ध जीमेल अकाउंट से आई थी, पीटीआई ने यह जानकारी दी।
दिल्ली पुलिस का बयान
“हमें गौतम गंभीर से जुड़े एक ईमेल आईडी पर मिली कथित धमकी की जानकारी मिली है। इसकी जांच की जा रही है। वे पहले से ही दिल्ली पुलिस द्वारा संरक्षित व्यक्ति हैं, और हम किसी विशेष सुरक्षा व्यवस्था पर टिप्पणी नहीं करते।”
पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां
यह पहली बार नहीं है जब गंभीर को धमकियां मिली हैं। नवंबर 2021 में भी उन्हें इसी तरह की धमकियां मिली थीं, जिसके बाद उनकी सुरक्षा को और कड़ा किया गया था।
हमले के बाद चुप्पी
पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद, जिसमें 26 लोगों की जान गई थी, गंभीर सबसे पहले बोलने वाले खेल जगत की हस्तियों में से थे। उन्होंने X (पूर्व ट्विटर) पर लिखा:“शहीदों के परिवारों के लिए प्रार्थना। जो इसके लिए ज़िम्मेदार हैं, उन्हें इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। भारत करारा जवाब देगा।”
भारत की मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी जीत के बाद से गंभीर मीडिया और सार्वजनिक मंचों से दूर रहे हैं। परंपरा के अनुसार, राष्ट्रीय टीम के कोच आईपीएल के दौरान पीछे रहते हैं और इस अवधि का उपयोग आराम के लिए करते हैं। हाल ही में वह अपने परिवार के साथ फ्रांस की छुट्टी से लौटे थे।गंभीर को जुलाई 2024 में भारतीय टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया था। उन्होंने विश्व कप विजेता कोच राहुल द्रविड़ की जगह ली थी।