Mumbai: गेटवे ऑफ इंडिया के पास बड़ा हादसा, 110 यात्रियों को ले जा रही नाव पलटी; 13 लोगों की मौत

Mumbai boat capsized: टकरा कर पलटने वाली नाव यात्रियों को गेटवे ऑफ इंडिया से एलिफेंटा आईलैंड की तरफ ले जा रही थी.;

Update: 2024-12-18 16:03 GMT

passengers boat capsized: मुंबई (Mumbai) के गेटवे ऑफ इंडिया (Gateway of India) के सामने बुधवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां 110 यात्रियों को ले जा रही एक नाव पलट गई. इस में 13 लोगों की जान चले गई. फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. यह हादसा तब हुआ, जब नीलकमल नाम की नाव यात्रियों को गेटवे ऑफ इंडिया (Gateway of India) से एलिफेंटा आईलैंड (Elephanta Island) की तरफ ले जा रही थी.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर में संवाददाताओं को बताया कि मृतकों में 10 नागरिक और 3 नौसेना कर्मी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि नौसेना से मिली जानकारी के अनुसार शाम 7.30 बजे तक मरने वालों की संख्या 13 थी. यह घटना तब हुई, जब एक रक्षा पोत नाव से टकरा गया. यह द्वीप मुंबई से दूर है और यहां प्रसिद्ध घारपुरी गुफाएं हैं, जो एक पर्यटन स्थल है.

तटरक्षक महानिरीक्षक भीष्म शर्मा ने कहा कि तटरक्षक और नौसेना खोज अभियान में लगे हुए हैं. हमारे जहाज इलाके में हैं और हम जीवित बचे लोगों की तलाश कर रहे हैं. तटरक्षक को मुंबई बंदरगाह प्राधिकरण के हार्बर मास्टर द्वारा सतर्क किया गया था. यह घटना शाम करीब 4 बजे हुई.

वहीं, भारतीय नौसेना के प्रवक्ता ने कहा कि तटरक्षक और समुद्री पुलिस के समन्वय में नौसेना द्वारा बचाव प्रयास शुरू किए गए. 11 नौसेना नौकाएं, समुद्री पुलिस की तीन नौकाएं और तटरक्षक की एक नाव इलाके में हैं.इसके अलावा चार हेलीकॉप्टर खोज और बचाव कार्य में लगे हुए हैं.

एलीफेंटा द्वीप

एलीफेंटा द्वीप (Elephanta Island) प्रसिद्ध एलीफेंटा गुफाओं का घर है, जो दुनिया भर से पर्यटकों को आकर्षित करती हैं. गुफाओं में भगवान शिव और अन्य हिंदू देवी-देवताओं को समर्पित प्राचीन चट्टान-निर्मित मंदिर हैं और माना जाता है कि इन्हें 1,500 से 2,200 वर्ष पहले बनाया गया था. ये मंदिर अपनी जटिल मूर्तिकला और अद्भुत वास्तुकला के लिए प्रसिद्ध हैं.

Tags:    

Similar News