तिरुपति मंदिर: दर्शन टोकन के लिए मची अफरा-तफरी, भगदड़ में 6 श्रद्धालुओं की मौत
Tirupati Temple: 10 दिवसीय वैकुंठ द्वार दर्शनम के लिए देशभर से श्रद्धालु आए थे. इस वजह से मंदिर में भारी भीड़ थी.;
Tirupati Temple stampede: आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में बुधवार (8 जनवरी) देर शाम मची भगदड़ में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तिरुपति में श्री बालाजी मंदिर के वैकुंठ द्वार दर्शन टिकटिंग केंद्र के पास भगदड़ मची, जब टोकन बांटे जा रहे थे.
बता दें कि 10 जनवरी से शुरू होने वाले 10 दिवसीय वैकुंठ द्वार दर्शनम के लिए देशभर से श्रद्धालु आए थे. इस वजह से मंदिर में भारी भीड़ थी. तस्वीरों में सैकड़ों श्रद्धालु तिरुमाला हिल्स पर भगवान वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में वैकुंठ द्वार दर्शनम के लिए टिकट लेने के लिए होड़ करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान भगदड़ मच गई.
#WATCH | Andhra Pradesh: Four people died in a stampede that occurred at Vishnu Nivasam in Tirupati during the distribution of Vaikunta Dwara Sarva Darshan tokens.
— ANI (@ANI) January 8, 2025
CM N Chandrababu Naidu spoke to officials over the phone about the treatment being provided to the injured in the… pic.twitter.com/655uJ7NEiK
भगदड़ मचने से वहां अफरा-तफरी मच गई, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई. हालात बिगड़ता देख तिरुपति पुलिस ने मोर्चा संभाला और स्थिति को नियंत्रित किया. बताया जा रहा है कि दर्शन के लिए टॉकन की लाइन में करीब 4,000 लोग लगे थे. भगदड़ में घायल हुए कई अन्य लोगों को इलाज के लिए श्री वेंकटेश्वर रामनारायण रुइया सरकारी सामान्य अस्पताल ले जाया गया है. मृतकों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं.
#WATCH | Andhra Pradesh | Visuals from outside Sri Venkateswara Ramnarayan Ruia Government General Hospital in Tirupati where the injured of the stampede that occurred at Vishnu Nivasam in Tirupati are admitted.
— ANI (@ANI) January 8, 2025
Four people have lost their lives in the stampede. pic.twitter.com/iLC5WHPfvP
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने इस त्रासदी पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए अधिकारियों से फोन पर बात की. उन्होंने घायलों को दिए जा रहे इलाज के बारे में जानकारी ली. इसके अलावा, उन्होंने उच्च अधिकारियों को त्रासदी स्थल का दौरा करने और राहत उपाय करने का आदेश दिया है.