सीएम घोषित होते ही लगा बधाईयों का तांता, जानें अरविंद केजरीवाल और आतिशी ने क्या कहा?

Rekha Gupta: केजरीवाल और आतिशी ने कहा कि वह दिल्लीवासियों के विकास के लिए रेखा गुप्ता के हर कार्य में समर्थन करेंगे.;

Update: 2025-02-19 17:51 GMT

Delhi new Chief Minister Rekha Gupta: जैसे ही बीजेपी ने रेखा गुप्ता को दिल्ली मुख्यमंत्री पद के लिए चुना. देश भर से उनको बधाई संदेश आने लगे. इनमें विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री, राजनेताओं से लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व आतिशी भी शामिल हैं. केजरीवाल और आतिशी ने रेखा गुप्ता के नाम का ऐलान होने के बाद कहा कि वह दिल्लीवासियों के विकास के लिए उनके हर कार्य में उनका समर्थन करेंगे. इसके साथ ही दोनों नेताओं ने उम्मीद जताई कि नए मुख्यमंत्री और बीजेपी दिल्लीवासियों से किए गए सभी वादों को पूरा करेंगे.

बीजेपी द्वारा किए गए प्रमुख चुनावी वादे का उल्लेख करते हुए आतिशी ने कहा कि हमें उम्मीद है कि बीजेपी द्वारा महिलाओं को प्रति माह 2,500 रुपये देने का वादा 8 मार्च को सभी महिलाओं के खातों में जमा कर दिया जाएगा.

रेखा गुप्ता का नाम दिल्ली विधानसभा में सदन के नेता के रूप में बीजेपी विधायक दल की बैठक में चुना गया.जिसमें 48 नवनिर्वाचित बीजेपी विधायक और केंद्रीय पर्यवेक्षक रवि शंकर प्रसाद और ओपी धनकर उपस्थित थे.उन्होंने केंद्रीय नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सभी बीजेपी विधायकों का आभार व्यक्त किया और दिल्ली को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का संकल्प लिया.

वहीं, 20 फरवरी को रामलीला मैदान में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री जैसे प्रमुख राजनीतिक हस्तियों के उपस्थित होने की उम्मीद है. बता दे कि रेखा गुप्ता दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री होंगी. इससे पहले सुषमा स्वराज (बीजेपी), शीला दीक्षित (कांग्रेस) और आतिशी (AAP) मुख्यमंत्री रह चुकी हैं.

Tags:    

Similar News