सीएम घोषित होते ही लगा बधाईयों का तांता, जानें अरविंद केजरीवाल और आतिशी ने क्या कहा?
Rekha Gupta: केजरीवाल और आतिशी ने कहा कि वह दिल्लीवासियों के विकास के लिए रेखा गुप्ता के हर कार्य में समर्थन करेंगे.;
Delhi new Chief Minister Rekha Gupta: जैसे ही बीजेपी ने रेखा गुप्ता को दिल्ली मुख्यमंत्री पद के लिए चुना. देश भर से उनको बधाई संदेश आने लगे. इनमें विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री, राजनेताओं से लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व आतिशी भी शामिल हैं. केजरीवाल और आतिशी ने रेखा गुप्ता के नाम का ऐलान होने के बाद कहा कि वह दिल्लीवासियों के विकास के लिए उनके हर कार्य में उनका समर्थन करेंगे. इसके साथ ही दोनों नेताओं ने उम्मीद जताई कि नए मुख्यमंत्री और बीजेपी दिल्लीवासियों से किए गए सभी वादों को पूरा करेंगे.
AAP National Convenor Arvind Kejriwal says, "Many congratulations to Rekha Gupta ji on becoming the Chief Minister of Delhi. I hope that she will fulfill all the promises made to the people of Delhi. We will support her in every work for the development and welfare of the people… pic.twitter.com/FoihWiReZ5
— ANI (@ANI) February 19, 2025
बीजेपी द्वारा किए गए प्रमुख चुनावी वादे का उल्लेख करते हुए आतिशी ने कहा कि हमें उम्मीद है कि बीजेपी द्वारा महिलाओं को प्रति माह 2,500 रुपये देने का वादा 8 मार्च को सभी महिलाओं के खातों में जमा कर दिया जाएगा.
#WATCH | Delhi's caretaker CM & AAP leader Atishi says, "I congratulate Rekha Gupta for becoming the CM...I hope that the BJP will fulfil all the promises that they have made to the people of Delhi...I would like to say from the AAP front that our party is always ready to extend… pic.twitter.com/Ay7mwmuiB7
— ANI (@ANI) February 19, 2025
रेखा गुप्ता का नाम दिल्ली विधानसभा में सदन के नेता के रूप में बीजेपी विधायक दल की बैठक में चुना गया.जिसमें 48 नवनिर्वाचित बीजेपी विधायक और केंद्रीय पर्यवेक्षक रवि शंकर प्रसाद और ओपी धनकर उपस्थित थे.उन्होंने केंद्रीय नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सभी बीजेपी विधायकों का आभार व्यक्त किया और दिल्ली को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का संकल्प लिया.
वहीं, 20 फरवरी को रामलीला मैदान में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री जैसे प्रमुख राजनीतिक हस्तियों के उपस्थित होने की उम्मीद है. बता दे कि रेखा गुप्ता दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री होंगी. इससे पहले सुषमा स्वराज (बीजेपी), शीला दीक्षित (कांग्रेस) और आतिशी (AAP) मुख्यमंत्री रह चुकी हैं.
Rekha Gupta set to become the CM of Delhi | Defence Minister Rajnath Singh tweets, " Many congratulations and best wishes to Rekha Gupta on being elected as the leader of the BJP Legislative Party in Delhi. I firmly believe that under the guidance of Prime Minister Modi and with… pic.twitter.com/arJD4kg0Cm
— ANI (@ANI) February 19, 2025
Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami tweets, "Hearty congratulations and best wishes to Rekha Gupta on being elected the leader of the BJP Legislative Party in Delhi!" pic.twitter.com/IVD5LMjiqq
— ANI (@ANI) February 19, 2025
#WATCH | On Rekha Gupta elected as the Chief Minister of Delhi, Maharashtra Deputy Chief Minister Eknath Shinde says, "This is a fortunate thing for us...Ladli Behna is going to be the CM of Delhi..." pic.twitter.com/ECOj6UMvwU
— ANI (@ANI) February 19, 2025