'खुद 13 सालों की सत्ता और हमारे 1 दिन की सरकार पर सवाल?', सीएम रेखा गुप्ता का AAP पर पलटवार

CM Rekha Gupta: आप नेता आतिशी ने महिला सम्मान योजना लेकर बीजेपी पर सवाल उठाए थे. अब इस पर सीएम रेखा गुप्ता ने पलटवार करते हुए तीखा हमला किया है.;

Update: 2025-02-21 12:09 GMT

CM Rekha Gupta hits back at Atishi: दिल्ली में नई सरकार का गठन हो चुका है और रेखा गुप्ता ने गुरुवार को मुख्यमंत्री के रूप में शपथ भी ले ली है. वहीं, अभी नई सरकार को गठित हुए 24 घंटे भी नहीं बीते हैं और आम आदमी पार्टी (AAP) और बीजेपी में जुबानी जंग शुरू हो चुकी है. सीएम रेखा गुप्ता ने आप (AAP) नेता आतिशी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि आप दिल्ली में 13 साल तक शासन कर चुकी है. लेकिन वे अपने इतने सालों के शासन पर सवाल उठाने की बजाय हमारे एक दिन की सरकार पर सवाल कैसे उठा सकते हैं?

बता दें कि दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और आप नेता आतिशी ने महिलाओं को 2500 रुपये देने के वादे को लेकर सवाल उठाए थे. इस पर सीएम रेखा गुप्ता ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार को गठित हुए महज 1 दिन हुआ है और वह अभी से आलोचना करने लगे हैं. जबकि, आप और कांग्रेस दिल्ली में क्रमशः 13 और 15 साल तक शासन कर चुके हैं. वे अपने इतने सालों के शासन पर सवाल उठाने की बजाय हमारे एक दिन पर सवाल कैसे उठा सकते हैं? हमने पहले दिन ही शपथ लेने के बाद एक कैबिनेट बैठक की और आयुष्मान भारत योजना को मंजूरी दी, जिसे AAP ने रोक रखा था.

नई मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने दिल्ली के लोगों को पहले दिन 10 लाख रुपये का लाभ दिया. उन्हें (AAP) हमारे ऊपर सवाल उठाने का कोई हक नहीं है. अब हम दिल्ली की चिंता करेंगे और दिल्ली को अपने अधिकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मिलेगा. उन्हें अपनी पार्टी की देखभाल करनी चाहिए.

बता दें कि पूर्व सीएम आतिशी ने बीजेपी पर एक दिन पहले दिल्लीवासियों को धोखा देने का आरोप लगाया था. जिसमें दिल्ली की महिलाओं को सीधे कैश ट्रांसफर करने का वादा किया गया था. आतिशी का कहना था कि बीजेपी ने पहले कैबिनेट बैठक में इस योजना को साकार करने का वादा किया था. लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ.

उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले पीएम मोदी और सभी बीजेपी नेताओं ने वादा किया था कि पहले कैबिनेट बैठक में वे दिल्ली की हर महिला को 2,500 रुपये प्रति माह देने की योजना पास करेंगे. लेकिन आज, पहले कैबिनेट बैठक में इस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया. सीएम रेखा गुप्ता ने महिला मतदाताओं से किया वादा तोड़ा है.

बता दें कि दिल्ली विधानसभा का पहला सत्र 24 फरवरी से शुरू हो रहा है. यह जानकारी बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पिछली विधानसभा में बीजेपी विधायक दल के नेता रहे विजेंद्र गुप्ता ने दी है. उन्होंने बताया है कि दिल्ली की नवगठित विधानसभा का ये पहला सत्र चार दिन चलेगा, जिसमें तीन दिन 24, 25 और 27 फरवरी को सदन की बैठक होगी. गौरतलब है कि चुनाव के बाद पहले सत्र में स्पीकर का चुनाव होता है और नवनिर्वाचित विधायकों को सदस्यता की शपथ दिलाई जाती है.

Tags:    

Similar News