कोल्ड स्टोरेज बनी दिल्ली! मिनिमम टेंपरेचर रिकॉर्ड 4.5 डिग्री दर्ज, IMD का शीत लहर का अनुमान
Delhi Winter: दिल्ली में गुरुवार सुबह सबसे कम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह इस मौसम का अब तक का सबसे कम टेंपरेचर है.;
Delhi temperature: दिल्ली में नवंबर का महीना सामान्य रहने के बाद दिसंबर ने सर्दी (Delhi winter) का सितम ढहाना शुरू कर दिया है. दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में कड़ाके के ठंड पड़नी शुरू हो गई है और तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. आलम यह है कि लोगों को सुबह-शाम भयंकर सर्दी का सामना करना पड़ रहा है. इस वजह से लोगों का घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है. दिल्ली में गुरुवार सुबह सबसे कम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह इस मौसम का अब तक का सबसे कम तापमान है.
मौसम विभाग (Meteorological Department) के अनुसार, लगातार दूसरे दिन पारा 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया है. उत्तर-पश्चिमी इलाके से आ रही ठंडी हवाएं दिल्ली-एनसीआर में कहर बरपा रही हैं. इससे शहर के अलग-अलग इलाकों में शीत लहर की स्थिति बन गई है. दिल्ली के सफदरजंग में न्यूनतम तापमान (Delhi minimum temperature) 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो सामान्य से चार डिग्री कम है. वहीं, एक दिन पहले दिल्ली का न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. पूरे शहर में सबसे कम तापमान पश्चिमी दिल्ली के पूसा में 3.2 डिग्री सेल्सियस रहा.
सफदरजंग (Safdarjung) केंद्र के अनुसार, यह तीन साल में दिसंबर का सबसे ठंडा दिन है. डेटा से पता चलता है कि पिछली बार दिसंबर में दिल्ली में न्यूनतम तापमान (Delhi lowest temperature) 3.2 डिग्री सेल्सियस 20 दिसंबर 2021 को दर्ज किया गया था. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बुधवार को कहा था कि साल 1987 के बाद से यह दिल्ली का सबसे पहला 5°C से नीचे का तापमान है, जब 6 दिसंबर को ऐसा हुआ था (4.1°C).
मौसम विभाग ने इस क्षेत्र के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, जिसमें शुक्रवार तक शीत लहर की स्थिति का अनुमान लगाया गया है, जिसमें सफ़दरजंग में न्यूनतम तापमान (Delhi lowest temperature) 4°C रहने की संभावना है. अन्य स्टेशनों पर तापमान में एक या दो डिग्री की और गिरावट हो सकती है.
वहीं, स्काईमेट के वाइस प्रेसीडेंट महेश पलावत ने कहा कि 8 से 10 दिसंबर के बीच होने वाले पश्चिमी विक्षोभ के दौरान व्यापक बर्फबारी दर्ज की गई, जिसका असर धीरे-धीरे पूरे मैदानी इलाकों में महसूस किया जा रहा है. पूर्वानुमान था कि 11 दिसंबर से उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में शीत लहर की स्थिति बनेगी. दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में विशेष रूप से 10-15 किमी/घंटा की लगातार हवाएं चल रही हैं. आसमान साफ होने से तापमान में भी गिरावट आई है. अभी फिलहाल हवाएं तेज बनी रहेंगी, जिससे अगले दो से तीन दिनों में तापमान में और गिरावट आएगी.