समस्तीपुर में सड़क किनारे मिलीं VVPAT मॉक पर्चियां, चुनाव आयोग ने की कार्रवाई

समस्तीपुर के जिला अधिकारी रोशन कुशवाहा ने बताया कि उनकी टीम ने वीवीपैट स्लिप्स को कब्जे में ले लिया है और मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

Update: 2025-11-09 01:00 GMT
शनिवार को जब बिहार में सड़क पर वीवीपैट की मॉक पर्चियां पाई गईं तो चुनाव आयोग ने कार्रवाई के आदेश दिए और एक अधिकारी को निलंबित कर दिया

शनिवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की ओर से यह आरोप लगाया गया कि समस्तीपुर जिले के सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र में सड़क पर बड़ी संख्या में वीवीपैट पर्चियां बिखरी पाई गई हैं। इसके बाद चुनाव आयोग ने बयान जारी कर कार्रवाई के आदेश दिए और एक अधिकारी को निलंबित कर दिया।

चुनाव आयोग ने अपने बयान में कहा कि संबंधित वीवीपैट पर्चियां “मॉक स्लिप्स” थीं, जो मतदान से पहले इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) की जांच के दौरान निकाली जाती हैं। आयोग ने बताया कि समस्तीपुर के जिलाधिकारी को मौके पर जाकर जांच करने के निर्देश दिए गए हैं।

साथ ही, लापरवाही के लिए संबंधित सहायक रिटर्निंग ऑफिसर (ARO) को निलंबित कर दिया गया है और एफआईआर दर्ज की जा रही है, आयोग ने कहा।

राजद का दावा क्या था?

तेजस्वी यादव की अगुवाई वाली राजद ने X पर एक वीडियो साझा करते हुए आरोप लगाया कि समस्तीपुर के केएसआर कॉलेज के पास सड़क पर बड़ी संख्या में वीवीपैट स्लिप्स बिखरी पाई गईं।

पार्टी ने चुनाव आयोग से सवाल पूछा कि ये पर्चियां कब, कैसे और किसके निर्देश पर फेंकी गईं।

राजद की पोस्ट में लिखा गया —“समस्तीपुर के सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र के केएसआर कॉलेज के पास सड़क पर ईवीएम से निकलने वाली बड़ी संख्या में वीवीपैट पर्चियां पाई गईं। ये पर्चियां कब, कैसे और किसके निर्देश पर फेंकी गईं? क्या ‘चोर आयोग’ इसका जवाब देगा? क्या यह सब ‘लोकतंत्र के डकैतों’ के आदेश पर हो रहा है जो बाहर से आकर बिहार में डेरा डाले हुए हैं?”

राजद सांसद मनोज के. झा ने भी मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार को पत्र लिखकर उन स्ट्रॉन्ग रूम्स की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है, जहाँ ईवीएम रखे गए हैं, क्योंकि वहाँ बिजली कटौती की घटनाएँ सामने आई हैं।

समस्तीपुर डीएम का जवाब

जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने बताया —“सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत डिस्पैच सेंटर के पास कुछ स्लिप्स मिली थीं। मैं स्वयं अधिकारियों के साथ मौके पर पहुँचा और प्रत्याशियों की मौजूदगी में उन स्लिप्स को जब्त किया गया। इस मामले में एफआईआर दर्ज की जा रही है।”

उन्होंने कहा कि इस प्रकरण में दो अधिकारियों के खिलाफ विभागीय जांच की सिफारिश की गई है।

Tags:    

Similar News