छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़, 26 नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर और बीजापुर जिलों की सीमा से लगे घने जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ में 26 माओवादी मारे गए हैं.;

Update: 2025-05-21 12:35 GMT

Naxal Encounter Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर और बीजापुर जिलों की सीमा से लगे घने जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ में 26 माओवादी मारे गए हैं. यह जानकारी बुधवार को अधिकारियों ने दी. सूत्रों के अनुसार, मारे गए नक्सलियों में सीपीआई (माओवादी) का शीर्ष नेता नंबाला केशव राव उर्फ बसवराज के शामिल होने की भी बात कही जा रही है. हालांकि, सभी मृतकों की पहचान अभी तक की जा रही है.

पुलिस और स्थानीय सहयोगी को भी नुकसान

अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान पुलिस का एक सहयोगी मारा गया, जबकि एक जवान घायल हो गया है. घायल जवान को इलाज के लिए सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है.

कैसे हुई मुठभेड़?

मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए राज्य के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, जो गृह विभाग भी संभालते हैं, ने बताया कि यह कार्रवाई अबूझमाड़ और इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान के बीच के क्षेत्र में की गई. यह मुठभेड़ उस समय हुई, जब चार जिलों की पुलिस की डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी.

सर्च ऑपरेशन जारी

डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि अब तक की जानकारी के मुताबिक, 26 से अधिक नक्सली मारे गए हैं, जिनमें कुछ ऊंचे स्तर के नेता भी हो सकते हैं. हमारे एक सहयोगी की मौत हो गई है और एक जवान घायल है. सुरक्षाबलों की टीम फिलहाल इलाके में सघन सर्च ऑपरेशन चला रही है, ताकि और भी संभावित नक्सलियों को पकड़ा जा सके. यह मुठभेड़ राज्य सरकार की माओवाद के खिलाफ चल रही आक्रामक नीति का हिस्सा मानी जा रही है. पिछले कुछ महीनों में नक्सल विरोधी अभियानों में यह सबसे बड़ी सफलता मानी जा रही है.

Tags:    

Similar News