तमिलनाडु में बड़ा हादसा, मालगाड़ी से टकराई दरभंगा एक्सप्रेस
तमिलनाडु के तिरुवल्लूर में कवरापेट्टई रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार देर रात मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस ट्रेन खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई.;
Darbhanga Express collided with freight train: तमिलनाडु के तिरुवल्लूर में कवरापेट्टई रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार देर रात मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस ट्रेन (12578) एक खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई. यात्री ट्रेन के टकराते ही छह डिब्बे पटरी से उतर गए और दो डिब्बों में आग लग गई. खबरों के अनुसार, हादसे में कम से कम 10 लोग घायल हो गए हैं. वारदात की सूचना मिलते ही बचाव दल दुर्घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.
अधिकारियों के अनुसार, 12578 मैसूर-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस शुक्रवार रात करीब 8.30 बजे चेन्नई के पास कवारैपेट्टई में खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई थी. हादसे की सूचना मिलते ही एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें और एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई हैं.
सूत्रों के मुताबिक, एक्सप्रेस ट्रेन के चालक दल को अचानक झटका लगा और वह लूप लाइन में घुस गई और वहां खड़ी एक मालगाड़ी से टकरा गई.
हेल्पलाइन नंबर
चेन्नई डिवीजन- 044 25354151, 044 24354995
समस्तीपुर- 06274-81029188
दरभंगा- 06272-8210335395
दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन- 7525039558