महिलाओं के लिए 1000 रुपये मानदेय को लेकर आतिशी के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन
दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी के घर के बाहर आज बीजेपी के महिला मोर्चा ने एकत्र होकर धरना प्रदर्शन किया. महिला मोर्चे की मांग थी कि दिल्ली सरकार ने बजट में महिलाओं को जो एक हजार रूपये मानदेय देने का वादा किया था, वो कब पूरा किया जाएगा.
दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी के घर के बाहर आज बीजेपी के महिला मोर्चा ने एकत्र होकर धरना प्रदर्शन किया. महिला मोर्चे की मांग थी कि दिल्ली सरकार ने बजट में महिलाओं को जो एक हजार रूपये मानदेय देने का वादा किया था, वो कब पूरा किया जाएगा.
बीजेपी महिला मोर्चा से जुडी महिलायें बड़ी संख्या में एकत्र होकर मथुरा रोड पर स्थित आतिशी के सरकारी आवास के नजदीक पहुंची. उनके हाथों में पोस्टर, बैनर, तख्तियां थी, जिन पर दिल्ली सरकार के खिलाफ अलग अलग नारे लिखे हुए थे. महिलाओं ने दिल्ली सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
#WATCH | Delhi: Women in Delhi staged a protest against AAP Minister Atishi demanding immediate payment of Rs 1,000 promised to the women in Delhi by the AAP Government. pic.twitter.com/vLa4CWoCPl
— ANI (@ANI) June 11, 2024
प्रदर्शन में शामिल महिलाओं ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सरकार हर बार बड़े-बड़े वादे करती है, लेकिन कभी पूरा नहीं करती. दिल्ली में पानी की भारी किल्लत है, जहाँ पानी आ भी रहा है, वहां गंदा आ रहा है. इसके अलावा आज आप घर घर जाकर पूछिये बिजली का बिल किसका जीरो आ रहा है.
प्रदर्शन में शामिल महिलाओं ने ये भी कहा कि अरविंद केजरीवाल ने लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान जगह जगह जाकर ये वादा किया था कि हम दिल्ली की महिलाओं को 1000 रुपये प्रतिमाह देंगे, लेकिन अब वो अपने वादे को पूरा नहीं कर रहे हैं.
महिलाओं ने पूछा कब दिए जाएगा मानदेय
प्रदर्शन में शामिल महिलाओं ने कहा कि दिल्ली सरकार के दावे के अनुसार आचार संहिता हटने के बाद इस योजना को अमलीजामा पहनाया जाना था, लेकिन अब तो आचार सहिंता भी ख़त्म हो चुकी है. देश को नई सरकार भी मिल गई है. ऐसे में दिल्ली की महिलायें यही सवाल कर रही हैं कि उनके खातों में एक हजार रूपये कब आयेंगे.
#WATCH | Delhi Water Minister Atishi says, "Women wing of Bhartiya Janata Party held a protest and this shows the restlessness of the BJP. Vidhan Sabha elections are ahead, and people want to see Arvind Kejriwal as the CM, they know this very well. They also know that like other… https://t.co/CtaB0u79pt pic.twitter.com/A25VqY9Dsl
— ANI (@ANI) June 11, 2024
इस बीच आतिशी ने एक प्रेस कांफ्रेंस में ये कहा कि प्रदर्शन करने वाली महिलाएं बीजेपी से हैं और बीजेपी ऐसा राजनीती की वजह से कर रही है. आतिशी ने ये भी कहा कि जो वादा किया गया है, वो जरुर पूरा किया जायेगा.
प्रदर्शनकारियों में से एक सफिया फहीम ने कहा कि "आप" सरकार ने अपने बजट में महिलाओं के लिए 1000 रुपये प्रति माह मानदेय की घोषणा की थी. ये कोई चुनावी वादा नहीं था. इसलिए सरकार को अब महिलाओं को ये पैसा देना चाहिए. सफिया ने ये भी दावा किया कि वो बीजेपी से नहीं जुड़ी है.