महिला को 8 साल से ‘गुमशुदा’ पति इंस्टाग्राम रील में मिला, दूसरी महिला के साथ दिखा
यह मामला यूपी के हरदोई का है। 8 साल से गुमशुदगी के मामले का सुराग इंस्टाग्राम रील से मिला। उसके बाद पुलिस ने पति को ढूंढ निकाला और दूसरी शादी को लेकर केस दर्ज कर दिया।;
2018 में हरदोई की एक महिला का पति अचानक लापता हो गया था। आठ साल बाद उसे अपना पति, एक दूसरी महिला के साथ इंस्टाग्राम रील में नजर आया। हरदोई पुलिस ने अब 32 वर्षीय उस शख्स जितेंद्र कुमार उर्फ बबलू को ढूंढ निकाला है। जांच में सामने आया कि वह लुधियाना में रह रहा था और उसने कथित तौर पर दूसरी शादी कर ली थी।
पुलिस के मुताबिक, सोशल मीडिया पर मिली एक सूचना से पता चला कि जिस व्यक्ति को सालों पहले गुमशुदा बताया गया था, उसे उसकी पत्नी ने एक महिला के साथ वीडियो में देखा। इस इनपुट के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की। इसके बाद जितेंद्र का पता लगाया गया और उसे हिरासत में ले लिया गया।
पुलिस ने बताया कि पत्नी की शिकायत पर जितेंद्र के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 82(1) (द्विविवाह/Bigamy) के तहत संडीला थाने में मामला दर्ज किया गया है।
हरदोई के सर्किल ऑफिसर संतोष कुमार सिंह ने कहा, “जांच के दौरान पता चला कि जितेंद्र ने लुधियाना में दूसरी महिला से शादी की थी। उसे हिरासत में ले लिया गया है।”
पुलिस की जांच में सामने आया कि शिकायतकर्ता की शादी 2017 में हरदोई निवासी जितेंद्र से हुई थी। अगले साल उनके एक बेटे का जन्म हुआ। लेकिन अप्रैल 2018 में जितेंद्र अचानक गायब हो गया। परिवार ने उसे काफी खोजा लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। आखिरकार, उसके पिता ने संडीला थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
कई साल की कोशिशों के बावजूद जितेंद्र का कोई पता नहीं चला, लेकिन अब मामला खुल गया है। पुलिस ने पत्नी का बयान दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार, महिला ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक रील देखी और उसमें अपने गुमशुदा पति को पहचानकर चौंक गई।
यह देखकर उसने जितेंद्र और उसके परिवार से जुड़े लोगों से संपर्क करना शुरू किया ताकि यह पक्का हो सके कि वही उसका पति है। पूछताछ में उसे पता चला कि जितेंद्र कई सालों से लुधियाना में रह रहा है और वहां दूसरी शादी कर चुका है।