Cannes 2024 में इन 7 इंडियन फिल्मों का होगा प्रीमियर, जानें पूरी लिस्ट

These 7 Indian films will premiere in Cannes 2024 know the complete list;

Update: 2024-05-22 07:13 GMT

Cannes 2024: कान्स फिल्म फेस्टिलव के दौरान कई इंडियन अभिनेत्रियों ने अपने ग्लैमरस अवतार से अपनी उपस्थित दर्ज कराई है. साथ ही हर साल एक्टर्स का इस इवेंट पर उनका बोलबाला रहा है. इस साल Cannes Film Festival 2024 में कई इंडियन फिल्मों प्रीमियर हुआ है. इस इवेंट में 7 इंडियन फिल्मों को दिखाया जाएगा. इस लिस्ट में ऑल वी इमेजिन एज लाइट (All We Imagine As Light) से लेकर सनफ्लावर वर द फर्स्ट टू नो (Sunflowers Were The First To Know) तक मूवी शामिल हैं. जानें कौन- कौन सी फिल्मों का हुआ प्रीमियर.

ऑल वी इमेजिन एज लाइट (All We Imagine As Light)


इस लिस्ट में सबसे ऑल वी इमेजिन एज लाइट (All We Imagine As Light) मूवी का नाम आता है. प्रियंका कपाड़िया की ‘ऑल वी इमेजिन ऐज़ लाइट’ 30 सालों के बाद इस फेस्टिवल में शामिल हुई है. हालांकि कपाड़िया ने पहली बार ये उपलब्धि हासिल की है और साथ ही पहली महिला भारतीय निर्देशक बन गई है. इस फिल्म में दो नर्सों के ऊपर कहानी आधारित है. दो नर्स मुंबई में अपने सपने को पूरा करने का सफर तय करती हैं.

संतोष (Santosh)


संध्या सूरी की डेब्यू फिल्म का कान्स फिल्म फेस्टिव में प्रीमियर होने जा रहा है. फिल्म की कहानी एक विधवा की है, जिसका पति पुलिस वाला था और कुछ समय पहले ही उसकी मौत हो जाती है. फिर वो महिला अपने पति की नौकरी करने लगती है. उस महिला की पोस्टिंग किसी गांव में हो जाती है..

इन रीट्रीट (In retreat)


एसोसिएशन फॉर द डिफ्यूजन ऑफ इंडिपेंडेंट सिनेमा (ACID) द्वारा प्रदर्शित मैसम अली द्वारा लिखी गई इन रिट्रीट फिल्म का प्रीमियर कान्स फेस्टिवल में हो गया है. मैसम अली कान्स में फिल्म का प्रीमियर करके पहले भारतीय निर्देशक बन गए हैं. फिल्म की कहानी एक ऐसे व्यक्ति पर है जो कई सालें तक भटकने और संघर्ष करने के बाद अपने घर लद्दाख लौटता है.

सिस्टर मिडनाइट (Sister Midnight)


इस ड्रामा कॉमेडी फिल्म में राधिका आप्टे और पंचायत के अशोक पाठक एक अरेंज मैरिज कपल की भूमिका निभाते हुए दिखाई दिए हैं. जिसमें पति अपनी पत्नी के दबाव वाले रिश्ते को दिखाता है. राधिका आप्टे की ब्लैक कॉमेडी फिल्म ‘सिस्टर मिडनाइट’ भी कान्स में दिखाई जाने वाली है.

शेमलेस (Shameless)


फिल्म निर्माता कॉन्स्टेंटिन बोजानोव द्वारा निर्देशित इस रोमांस-थ्रिलर फिल्म को पहली बार कान्स में प्रीमियर होगा. ‘द शेमलेस’ एक भारतीय कहानी है. इस फिल्म में महिलाओं की कहानी है जो अपनी परिस्थितियों से भागने की कोशिश करती हैं.

सनफ्लावर वर द फर्स्ट टू नो (Sunflowers Were The First To Know)


फिल्म सनफ्लावर वर द फर्स्ट टू नो का कान्स 2024 में ला सिनेफ सेक्शन में प्रीमियर होगा. ये फिल्म एक शॉर्ट फिल्म फिल्म है. ये फिल्म इस केटेगरी की पहली भारतीय फिल्म है. इस फिल्म में एक बुजुर्ग महिला अपने गांव का मुर्गा चुरा लेती है. चोरी करने पर उनके घर वाले कड़ी सजा देते हैं.

कूकी (Kooki)


कूकी फिल्म एक असम की हिंदी फिल्म है. इस फिल्म में 16 साल की बच्ची का बलात्कार हो जाता है और फिर फिल्म की कहानी उसी के आस-पास घूमती है. इस फिल्म का डायरेक्शन प्रणब जे. डेका ने किया है.

Tags:    

Similar News