'SIR' Protest Live: राहुल गांधी समेत विपक्षी सांसद हिरासत में, वोटचोरी का विरोध

Update: 2025-08-11 00:37 GMT
Live Updates - Page 2
2025-08-11 06:25 GMT

वोटचोरी के खिलाफ मार्च करने वाले सांसदों में से तृणमूल की सांसद महुआ मोइत्रा, सुष्मिता देव और कांग्रेस की जोथिमणि बैरिकेड्स पर चढ़ गईं। वहीं कांग्रेस सांसद अमरिंदर सिंह राजा वारिंग, शक्तिसिंह गोहिल और संजना जाटव भी बैरिकेड्स पर चढ़ गए।विपक्ष का कहना है कि उनकी आवाज दबाई जा रही है। 

2025-08-11 06:20 GMT

SIR और वोटचोरी के खिलाफ मार्च करने वाले सांसदों को संसद मार्ग पर रोका गया। दिल्ली पुलिस ने कहा कि केवल 30 सांसदों को ही आगे जाने दिया जाएगा जिनके नाम नियुक्ति के लिए चुनाव आयोग को भेजे गए हैं। शिवसेना-यूबीटी सांसद संजय राउत, कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल, सैयद नासिर हुसैन, आप के संजय सिंह और दिल्ली पुलिस के बीच तीखी बहस हुई क्योंकि सांसद निर्वाचन सदन तक जाने पर अड़े रहे। मीडिया को भी आगे बढ़ने से रोक दिया गया है। 

2025-08-11 06:14 GMT

इंडिया ब्लॉक के सांसद संसद परिसर से निकलने लगे हैं।विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ'ब्रायन, द्रमुक के टीआर बालू और तिरुचि शिवा, राकांपा-सपा प्रमुख शरद पवार सहित अन्य नेता मार्च का नेतृत्व कर रहे हैं।

2025-08-11 05:58 GMT

वोटर लिस्ट के मुद्दे पर विपक्षी मार्च के मद्देनजर रायसीना रोड, रेड क्रॉस रोड और पटेल चौक गोलचक्कर पर भारी पुलिस तैनाती की गई है। यह वही मार्ग है जिससे भारतीय ब्लॉक के सांसद संसद से निर्वाचन आयोग के मुख्यालय निर्वाचन सदन तक विरोध मार्च निकालेंगे।

2025-08-11 05:00 GMT

तमिलनाडु के सीएम एम के स्टालिन ने कहा कि भाजपा ने चुनाव आयोग को अपनी चुनावी धांधली मशीनरी बना लिया है। बेंगलुरु के महादेवपुरा में जो हुआ वह कोई प्रशासनिक चूक नहीं, बल्कि जनादेश चुराने की एक सोची-समझी साजिश है। मेरे भाई और विपक्ष के नेता थिरु द्वारा प्रस्तुत #वोटचोरी के सबूत। राहुल गांधी ने इस धोखाधड़ी के पैमाने को उजागर किया है। आज, जब थिरु राहुलगांधी संसद भवन से चुनाव आयोग INDIA ब्लॉक के सांसदों के साथ मार्च कर रहे हैं,

हम मांग करते हैं कि हर राज्य के लिए पूरी मतदाता सूची तुरंत जारी की जाए,राजनीतिक रूप से प्रेरित विलोपन पर रोक लगाई जाए, और हमारे लोकतंत्र के इस विनाश की एक स्वतंत्र जाँच हो।DMK इस लड़ाई में कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। हम चुपचाप नहीं देखेंगे जब भाजपा दिनदहाड़े भारत के लोकतंत्र को लूट रही है।


2025-08-11 04:26 GMT

बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर जारी विरोध के बीच, कांग्रेस समेत विपक्षी दलों के नेता आज चुनाव आयोग में चुनाव आयुक्त से मुलाकात करेंगे। इस चर्चा के लिए चुनाव आयोग ने जयराम रमेश सहित अन्य नेताओं को दोपहर 12 बजे बुलाया है, जिसमें अधिकतम 30 राजनेताओं को ही अनुमति दी गई है।इसी मुद्दे पर आज विपक्ष का संसद परिसर से चुनाव आयोग तक विरोध मार्च भी प्रस्तावित है, जो दोपहर 11:30 बजे शुरू होगा।

2025-08-11 01:45 GMT

गाजा शहर के अल-शिफा अस्पताल के पास हुए एक इज़राइली हमले में अल-जज़ीरा के कम से कम पांच पत्रकार मारे गए हैं।अल-जज़ीरा के संवाददाता अनस अल-शरीफ और मोहम्मद क़रीक़ेह, साथ ही कैमरामैन इब्राहिम ज़हीर, मोअमेन अलीवा और मोहम्मद नौफ़ल शामिल हैं।अल-जज़ीरा के अनुसार, ये पत्रकार अल-शिफा अस्पताल के मुख्य द्वार के बाहर प्रेस के लिए लगे एक टेंट को निशाना बनाकर किए गए इज़राइली हमले में मारे गए सात लोगों में शामिल थे।

2025-08-11 01:31 GMT

तुर्की के उत्तर-पश्चिमी प्रांत बालिकेसिर में रविवार शाम आए 6.1 तीव्रता के भूकंप ने भारी तबाही मचाई। रिएक्टर स्केल पर दर्ज इस झटके से एक दर्जन से अधिक इमारतें ढह गईं, जिसमें कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और 30 लोग घायल हुए हैं। भूकंप का केंद्र सिंदिरगी शहर था, लेकिन इसके झटके तुर्की के सबसे बड़े शहर इस्तांबुल तक महसूस किए गए, जिसकी आबादी 1.6 करोड़ से अधिक है।

2025-08-11 01:30 GMT

10 अगस्त को तिरुवनंतपुरम से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाला एयर इंडिया का विमान AI2455, तकनीकी आशंका और मार्ग में खराब मौसम के चलते एहतियातन चेन्नई की ओर मोड़ दिया गया। एयरलाइन के अनुसार, विमान सुरक्षित रूप से चेन्नई हवाई अड्डे पर उतरा, जहां अब इसकी आवश्यक तकनीकी जांच की जाएगी। एयर इंडिया ने इस घटना से यात्रियों को हुई असुविधा पर खेद व्यक्त किया है।

2025-08-11 00:39 GMT

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की का कहना है कि युद्ध समाप्ति के लिए रूस पर दबाव और प्रतिबंधन दोनों की जरूरत है। बता दें कि अमेरिका राष्ट्रपति ट्रंप और पुतिन के बीच अलास्का में मीटिंग होने वाली है। 

Tags:    

Similar News