चक्की नदी में बाढ़ का कहर, जम्मू डिविजन की 44 ट्रेनें रद्द
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक जम्मू में मौसम के और खराब होने की संभावना है। जम्मू, आरएस पुरा, सांबा, अखनूर, नगरोटा, कोट भलवाल, बिश्नाह, विजयपुर, पुरमंडल और कठुआ और उधमपुर के कुछ हिस्सों में हो रहा है। इसके साथ ही रियासी, रामबन, डोडा, बिलावर, कटरा, रामनगर, हीरानगर, गूल, बनिहाल और सांबा और कठुआ जिलों के आसपास के क्षेत्रों के प्रभावित होने की संभावना है।
जम्मू और कश्मीर में लगातार भारी बारिश के बाद जलाशयों में पानी भर जाने से चौथे तवी पुल के पास की सड़क बह गई है।
टाइमिंग के लिहाज से देखें तो जब अमेरिका में यह टैरिफ लागू होगा, तब भारत में सुबह 9 बजकर 30 मिनट हो रहे होंगे। नियम इतना सख्त है कि यदि भारत से भेजा गया कोई सामान निर्धारित समय के एक सेकेंड बाद भी अमेरिका पहुंचेगा, तो उस पर नई दर यानी 50% टैरिफ लागू होगा।
अमेरिका ने आधिकारिक रूप से भारत से आने वाले सामानों पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा कर दी है। इसके लिए Department of Homeland Security ने भारत को नोटिस जारी किया है।नोटिस के अनुसार, 27 अगस्त की रात 12 बजकर 1 मिनट (अमेरिकी स्थानीय समयानुसार) से भारत से आयातित वस्तुओं पर अतिरिक्त 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया जाएगा। यह पहले से लागू 25 प्रतिशत शुल्क के साथ मिलाकर कुल 50 प्रतिशत हो जाएगा।