पाकिस्तानी सेना ने 25 साल बाद किया कबूल, कारगिल युद्ध में था उसका हाथ
निलंबित ट्रेनी IAS पूजा खेडकर के खिलाफ केंद्र सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है. सरकार ने IAS (परिवीक्षा) नियम, 1954 के नियम 12 के अंतर्गत पूजा खेडकर को तत्काल प्रभाव से भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) से मुक्त कर दिया है.
विनेश-बजरंग पर बयानबाजी हुई तेज, आंदोलनकारी खिलाड़ियों पर हो मुकदमा: WFI अध्यक्ष
पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के कांग्रेस में शामिल होने पर बयानबाजी तेज हो गई हैं. इसी कड़ी में भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि खिलाड़ियों के जंतर-मंतर पर हुए आंदोलन को लेकर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि इस पूरे आंदोलन की पटकथा कांग्रेस के कार्यालय में लिखी गई. कांग्रेस ने षड्यंत्र रचा. दीपेंद्र हुड्डा और भूपेंद्र हुड्डा ने बेटियों का इस्तेमाल किया है और आंदोलन कराया. उन्होंने भारत सरकार से यह मांग की कि पूरे आंदोलन की जांच कराई जाए और इन लोगों पर देशद्रोह का मुकदमा चलाया जाए.
असम से अवैध प्रवासियों को हटाने के लिए कोशिश कर रहे हैं तेज: असम सीएम
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने एक्स पर पोस्ट किया कि हम असम से अवैध प्रवासियों को हटाने के प्रयास तेज कर रहे हैं. राज्य सरकार समन्वित कार्रवाइयों की एक श्रृंखला शुरू कर रही है, जिसमें बढ़ी हुई निगरानी, केंद्रीय एजेंसियों के साथ निकट समन्वय, अतिरिक्त बल की तैनाती आदि शामिल हैं.
Assam CM Himanta Biswa Sarma tweets, "We are intensifying efforts to remove illegal immigrants from Assam. The State Government is initiating a series of coordinated actions that include enhanced surveillance, closer coordination with central agencies, additional deployment of… pic.twitter.com/Co9RR8smAX
— ANI (@ANI) September 7, 2024
आरजी कर मामले में संजय राय अकेला था, यह स्पष्ट करे सीबीआई: कुणाल घोष
टीएमसी नेता कुणाल घोष ने कहा कि हम सीबीआई से चाहते हैं कि वह यह स्पष्ट करे कि आरजी कर मामले में संजय राय, एकमात्र व्यक्ति जिसे गिरफ्तार किया गया है और वह भी कोलकाता पुलिस द्वारा, क्या संजय राय अकेला था या नहीं, यह सीबीआई को स्पष्ट करना चाहिए. यदि नहीं, तो अन्य व्यक्ति कौन हैं और सीबीआई ने किसी अन्य व्यक्ति के खिलाफ एक भी कदम क्यों नहीं उठाया? सीबीआई को यह स्पष्ट करना चाहिए कि जब वे कोलकाता पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए इस व्यक्ति के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल कर रहे हैं. न्याय में देरी न्याय से वंचित करने के समान है. यह एक हिस्सा है और दूसरा हिस्सा यह है कि इस देरी के कारण नागरिक समाज की भावनाएं आहत हो रही हैं. वे नाराज़ महसूस कर रहे हैं.
#WATCH | TMC leader Kunal Ghosh says, "We want from CBI that CBI must make it very clear that in the RG Kar case - Sanjay Rai, the only one who has been arrested and that too arrested by Kolkata police, whether this Sanjay Rai was alone or not, that should be cleared by CBI. If… pic.twitter.com/h14Vi3h08A
— ANI (@ANI) September 7, 2024
पैरालंपिक में भारत ने अब तक जीते 27 पदक, खिलाड़ियों का मनोबल चरम पर: खेल मंत्री
पेरिस पैरालंपिक में भारत के प्रदर्शन पर केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि मुझे आपको यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि हमारे पैरालिंपियनों ने 6 स्वर्ण, 9 रजत और 12 कांस्य पदक जीते हैं और हमारे पदकों की संख्या 27 हो गई है. हमें आज के खेलों में और पदकों की उम्मीद है. टोक्यो पैरालंपिक में हमने 19 पदक जीते थे और इस बार हमारे पदकों की संख्या 27 हो गई है. हमारे पैरालिंपियनों का मनोबल और देश में उत्साह अपने चरम पर है. मैं पदक जीतकर लौटे सभी पैरालिंपियनों को बधाई देता हूं. साथ ही, जो पैरालिंपियन जीत नहीं पाए. लेकिन उन्होंने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया, मैं उनसे कहना चाहता हूं कि हम कभी हारते नहीं हैं या तो जीतते हैं या फिर सीखते हैं.
#WATCH | On India's performance in the #ParisParalympics2024, Union Minister for Sports, Mansukh Mandaviya says, "... I feel extremely happy to tell you that our Paralympians have won 6 Gold, 9 Silver, and 12 Bronze medals, and taken our medal tally to 27. We are hoping for more… pic.twitter.com/HVZ6iXy1yf
— ANI (@ANI) September 7, 2024
बीजेपी सदस्यता अभियान जारी: सीएम मोहन चरण माझी
ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने कहा कि भाजपा का सदस्यता अभियान जारी है. इसके तहत, दाधापटना आते समय मैंने एक बूथ के सदस्यता अभियान में भाग लिया और आए लोगों को सदस्यता दिलाई. मैंने एक आदिवासी परिवार के घर पर दोपहर का भोजन भी किया. पिछली बार हमने सदस्यता अभियान के तहत (राज्य में) 41 लाख लोगों को शामिल किया था और एक सफल संगठन बनाया था. यही कारण है कि हम पिछले चुनावों में सरकार बनाने में सक्षम रहे.
#WATCH | Odisha CM Mohan Charan Majhi says, "BJP's program of membership drive is ongoing. As part of that, while coming to Dadhapatna, I participated in the membership drive of a booth and administered membership to those who had come...I also had lunch at the residence of a… https://t.co/BBp25iSXxQ pic.twitter.com/wwUfhEpsw4
— ANI (@ANI) September 7, 2024
राष्ट्रवाद से समझौता देश के साथ विश्ववासघात: उपराष्ट्रपति
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने लोगों को राष्ट्रवाद से समझौता करने के खिलाफ आगाह किया और इसे 'राष्ट्र के साथ अंतिम विश्वासघात' करार दिया. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में सैनिक स्कूल के उद्घाटन के अवसर पर अपने मुख्य भाषण के दौरान धनखड़ ने कहा कि जहां भी कोई राष्ट्र की अखंडता को खतरा पहुंचाता है, हमें उसे बर्दाश्त नहीं करना चाहिए.
मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह ने राज्य में एक हफ़्ते से जारी हिंसा के बाद शनिवार को कैबिनेट की आपातकालीन बैठक बुलाई. बता दें कि इससे पहले मणिपुर के जिरीबाम जिले में दो समुदायों के बीच गोलीबारी में कम से कम पांच लोग मारे गए थे.
हाथरस जिले के अलीगढ़ हाथरस हाईवे पर हुआ हादसा
उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में अलीगढ़ आगरा हाईवे पर बस और मैजिक की भिड़ंत में 17 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हैं. फिलहाल ये स्पष्ट नहीं है कि गलती किसकी थी, पुलिस मामले की जाँच कर रही है. वहीँ अलीगढ़ कमिश्नर चैत्रा वी का कहना है कि मामले की जांच जारी है. बारिश के कारण सड़क पर कीचड़ या तेल की वजह से फिसलन बढ़ने की वजह से भी ये हादसा हो सकता है. इस हादसे में मरने वालों की संख्या 17 है. इसमें 7 पुरुष, 4 महिलाएं, 6 बच्चे शामिल हैं.
जबलपुर रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा टला
मध्यप्रदेश के जबलपुर स्टेशन पर इंदौर-जबलपुर एक्सप्रेस ट्रेन के दो डिब्बे शनिवार तड़के उस समय पटरी से उतर गए जब ट्रेन प्लेटफार्म नम्बर 6 के पास पहुंची. रेलवे विभाग के अनुसार ये घटना सुबह करीब 5.50 बजे हुई. गनीमत ये रही कि इस दुर्घटना में किसी यात्री को कोई चोट नहीं आई है. रेलवे के अनुसार "इंदौर-जबलपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस (22191) के दो डिब्बे उस समय पटरी से उतर गए जब ट्रेन जबलपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 के पास पहुंची." पटरी से उतरे डिब्बे इंजन के ठीक पीछे थे. प्लेटफॉर्म से करीब 50 मीटर की दूरी पर पटरी से उतरने की घटना हुई है. पटरी को बहाल करने का काम चल रहा है.