नकदी कांड में नया मोड़, फायर विभाग बोला- जस्टिस वर्मा के आवास ने नहीं मिला कैश
Breaking News: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है।;
21st March Live news: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है।
दिल्ली हाईकोर्ट के जज यशवंत वर्मा के लुटियंस दिल्ली स्थित आधिकारिक आवास पर नकदी मिलने के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है. कारण, अग्निशमन विभाग ने कैश मिलने के दावों को पूरी तरह खारिज कर दिया है. दिल्ली अग्निशमन सेवा (DFS) के प्रमुख अतुल गर्ग ने शुक्रवार को इन दावों को खारिज करते हुए स्पष्ट किया कि "आग बुझाने के दौरान दमकल कर्मियों को कोई नकदी नहीं मिली.
दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार के बाद आम आदमी पार्टी की संसदीय दल की बैठक हुई। इस बैठक में कुछ बड़े फैसले हुए। दिल्ली में अब गोपाल राय की जगह सौरभ भारद्वाज कमान संभालेंगे। वहीं पंजाब में पार्टी के कामकाज पर मनीष सिसोदिया नजर रखेंगे।
एक कार्यक्रम में राष्ट्रगान के दौरान बिहार के सीएम नीतीश कुमार के बात करने पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने निशाना साधते हुए कहा कि खुद को देशभक्त कहने वाले कहां हैं।
एनएसए लगाने वाले अमृतपाल सिंह संधू के करीबी सहयोगियों में से एक की वकील रितु राज ने कहा कि "आज 7 लोगों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। हम कोशिश करेंगे कि उन्हें या तो रिमांड पर न भेजा जाए या रिमांड की अवधि कम से कम हो।"
उत्तराखंड के कद्दावर कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा कि " हमारा सवाल (ईडी के) दुरुपयोग के बारे में है। संगठन का इस्तेमाल राजनीतिक उद्देश्यों के लिए नहीं किया जाना चाहिए... वे (केंद्र सरकार) जिन अधिकारों का इस्तेमाल कर रहे हैं, वे उन्हें कांग्रेस सरकार ने दिए थे। ये सभी संस्थाएं कांग्रेस सरकार ने स्थापित की थीं... लेकिन आज ये संस्थाएं देश की बजाय भाजपा को मजबूत करने का काम कर रही हैं। हमें इन संस्थाओं की अखंडता की चिंता है... जवाहरलाल नेहरू ने वे सभी संस्थाएं स्थापित कीं जो आज हमारे लिए गौरव की बात हैं और जिनका दुरुपयोग हो रहा है, जैसे ईडी..."
नागपुर हिंसा मामले में सरकार के पंचनामे में बड़ा खुलासा हुआ है। उपद्रवियों ने कुल 61 गाड़ियों में तोड़फोड़ की थी। साजिश के मास्टरमाइंड फहीम खान को गिरफ्तार कर राजद्रोह का केस दर्ज किया है।
इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम सिर्फ कागजों तक सीमित है। इजरायल के हमले का जवाब देते हुए हमास ने भी राकेट दागे हैं।