कुणाल कामरा ने कहा- बयान पर नहीं पछतावा, कोर्ट के कहने पर मांगूंगा माफी
Breaking News: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.;
24th march live news: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.
कॉमेडियन कुणाल कामरा ने पुलिस से कहा है कि उन्हें अपने 'गद्दार' या 'देशद्रोही' वाले बयान पर कोई पछतावा नहीं है. सूत्रों ने बताया कि यह टिप्पणी महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के संदर्भ में की गई थी. उन्होंने यह भी कहा कि वे केवल तभी माफी मांगेंगे. जब कोर्ट ऐसा करने के लिए कहेगा.
कॉमेडियन समय रैना ने अपने अब हटाए जा चुके वेब शो "इंडियाज गॉट लेटेंट" पर की गई टिप्पणियों पर खेद व्यक्त किया और यह सुनिश्चित करने का वादा किया कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों.
राजस्थान में इतिहास को लेकर एक बड़ा विवाद तब शुरू हो गया जब समाजवादी पार्टी के एक नेता ने 16वीं सदी के मेवाड़ के शासक राणा सांगा के बारे में एक टिप्पणी की, जिससे राजस्थान के नेता भड़क गए, जहां राणा सांगा और उनके पोते राणा प्रताप का सम्मान किया जाता है. समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन ने आरोप लगाया कि राणा सांगा लोधी राजाओं को हराने के लिए बाबर को भारत लाए थे.
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ अपनी टिप्पणियों को लेकर कुणाल कामरा एक नए विवाद से जूझ रहे हैं, वहीं एक शिवसेना समर्थक द्वारा स्टैंड-अप कॉमेडियन को धमकी देने वाले कथित फोन कॉल की रिकॉर्डिंग वायरल हो रही है. 53 सेकंड की ऑडियो क्लिप में, कॉल करने वाले को कामरा को गाली देते हुए और यह कहते हुए सुना जा सकता है कि उनका हश्र मुंबई के उस स्टूडियो जैसा होगा, जहां शिंदे को निशाना बनाते हुए उनका शो रिकॉर्ड किया गया था.
बॉम्बे हाई कोर्ट की नागपुर बेंच ने फहीम खान और यूसुफ शेख सहित याचिकाकर्ताओं की संपत्तियों के विध्वंस पर रोक लगा दी है. हाई कोर्ट ने दोष के बिना संपत्ति के मालिकों को सुनवाई का मौका दिए बिना की गई विध्वंस कार्रवाई पर चिंता जाहिर की है. फहीम खान की संपत्ति पहले ही बगैर सुनवाई के तोड़ी जा चुकी थी, जो कि अदालत के आदेश से ठीक पहले हुआ.
आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव द्वारा पटना में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया. हालांकि, इसमें कांग्रेस के कोई भी नेता नजर नहीं आए.
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में हुए लेडी डॉक्टर रेप-मर्डर केस की जांच में लापरवाही का आरोप लगाते हुए सैकड़ों डॉक्टरों-नर्सों विरोध प्रदर्शन किया है.
IPL 2025 सीजन का चौथा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जा रहा है. विशाखापत्तनम में खेले जा रहे इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ टीम ने दिल्ली को 210 रनों का टारगेट दिया है.
जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में आईईडी धमाका हुआ है। धमाके में सेना का एक जवान घायल हो गया।
यूपी के संभल में तनाव के बाद पुलिस ने एक बार फिर फ्लैग मार्च किया है। पुलिस ने लोगों के अपीर की है कि वो अफवाहों पर ध्यान ना दें।